पता नहीं, ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को ‘केबीसी’ क्यों कहा जाता है। इसे तो ‘केबीके’ होना चाहिए। मगर करोड़पति के ‘के’ की बजाय इसमें अंग्रेज़ी के ‘क्रोरपति’ का ‘सी’ ले लिया गया है। अब जब पूरी नाम हिंदी का है तो बीच में अंग्रेजी क्यों आ गई? लेकिन यह सब आप किससे कहेंगे? परदे पर तो जो चल गया वो चल गया।
इस महीने की 11 तारीख को अमिताभ बच्चन का जन्मदिन था जो कि ‘केबीसी’ में भी मनाया गया। उस दिन का एपीसोड रिकॉर्ड तो पहले ही हो चुका था, लेकिन उसे फिल्माया अमिताभ के जन्मदिन के जश्न के तौर पर ही गया था। उस दिन ‘केबीसी’ में हमने अभिषेक बच्चन और जया बच्चन को भी देखा। मां-बेटे दोनों ने ही अमिताभ को शुभकामनाएं देते हुए उनके व्यक्तित्व के कई पक्षों पर काफी कुछ कहा। जया बच्चन ने उन्हें बधाई देते हुए एक ऑर्केस्ट्रा पेश किया जिसने अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के गीतों की धुनें बजाईं जिन्हें सुन अमिताभ पुरानी यादों में उतराते रहे। इस मौके पर जया ने बाकायदा यह बताया था कि यह 80 पीस ऑर्केस्ट्रा है। उन्होंने ऐसा क्यों कहा, इस पर अगले हफ्ते बात करेंगे।