नई दिल्ली | Neha Dhupia Pregnancy: बाॅलीवुड की जानी मानी हाॅट एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) एक बार फिर से खुशखबरी देने वाली है। जी हां, नेहा धूपिया अब दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। नेहा ने खुद इंस्टाग्राम पर पति अंगद बेदी और बेटी मेहर के साथ फैमिली फोटो शेयर करते ये जानकारी अपने फैंस को दी है। जिसके बाद उन्हें बधांइयों का तांता लग गया है।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan में यहां भारी बारिश का कहर! कई गांव जलमग्न, नदी-नालों में उफान, कच्चे घर ढहे, कई घायल
सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली Neha Dhupia ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, कैप्शन ढूंढने में हमें दो दिन लग गए…और फिर जिस बेस्ट चीज के बारे में हम सोच सकते थे वो ये है…थैंक्यू गॉड।
ये भी पढ़ें:- ‘चमत्कार से कम नहीं’ – ट्रेन के नीचे आने के बावजूद जिंदा निकला ये बुजुर्ग – देखें VIDEO
View this post on Instagram
सेलेब्स दे रहे बंधाईयां
Neha Dhupia Pregnancy: नेहा तस्वीर में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। साथ में उनके पति अंगद और उनकी बेटी मेहर भी दिखाई दे हैं। नेहा की दूसरी प्रेग्नेंसी की पोस्ट सामने आने पर कई हस्तियों ने नेहा को बधाइयां दी हैं। इनमें टेनिस स्टार सानयिा मिर्जा के अलावा भावना पांडे, फराह खान, रोहित रेड्डी समेत कई सेलेब्स शामिल है।
ये भी पढ़ें:- नोरा फतेही ने की हॉटनेस की सारी हदें पार, वन पीस में दिए बोल्ड पोज – देखें PHOTOS
पहली बेटी का जन्म शादी के छ महीने बाद ही
आपको बता दें कि नेहा धूपिया की पहली प्रेग्नेंसी ने सबको चौंका दिया था। मई 2018 में अंगद और नेहा ने शादी की और उसके कुछ दिनों बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया था। शादी के छह महीने बाद ही नवंबर 2018 में उनके बेटी मेहर का जन्म हुआ था।