nayaindia Ananya Panday का ग्लैमरस फोटोशूट फैंस के साथ बाॅलीवुड सेलेब्स को भी आया पसंद
सर्वजन पेंशन योजना
बॉलीवुड

Ananya Pandey का ग्लैमरस फोटोशूट फैंस के साथ बाॅलीवुड सेलेब्स को भी आया पसंद, दे रहे बधाईयां

Share
Ananya Panday glamorous photoshoot

नई दिल्ली | बाॅलीवुड की यंग एंड ब्यूटीफुल उभरती हुई स्टार अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपने ग्लैमरस और बाॅल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। अनन्या पांडे को बाॅलीवुड की चमकती हुई उभरती एक्ट्रेस के रूप में देखा जा रहा है। उनके फैंस उन्हें बाॅलीवुड की आने वाली टाॅप हिरोइनों के तौर पर देखते हैं। अनन्या भी बाॅलीवुड की दूसरी एक्ट्रेसेज की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव दिखाई देती हैं। हाल ही उनका एक बाॅल्ड फोटोशूट (Ananya Panday glamorous photoshoot) से तहलका मचा रहा हैं।

ये भी पढ़ें:- India Tokyo Olympics Schedule जानें अब भारत के कौनसे खिलाड़ी बच गए हैं, जिनसे पदक की उम्मीद है

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अपने हाॅट लुक की तस्वीर शेयर की हैं जो वायरल हो रही है। अनन्या का ये नया अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है।

ये भी पढ़ें:- वैक्सीनेशऩ की गति बढाने के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, निजी अस्पतालों के…

सेलेब्स दे रहे बधाई
अनन्या पांडे ने ये शूट एक मैगजीन कवर के लिए करवाया है। जिसमें वे बिकिनी टॉप में बेहद हाॅट (Ananya Panday glamorous photoshoot) दिख रही हैं। ब्लू बिकिनी में अनन्या पांडे ओवरसाइज्ड शर्ट के साथ बोल्ड लुक में कयामत ढहा रही है। सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और इशान खट्टर जैसे कलाकारों ने अनन्या के फोटों पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ananya 💛💫 (@ananyapanday)

ये भी पढ़ें:- Gurjit Kaur का एक गोल कर गया कमाल, Indian Hockey Team सेमीफाइनल में, 4 अगस्त को भिड़ेगी अर्जेंटीना से

ऐसा रहा बाॅलीवुड सफर
अनन्या पांडे ने अपनी फिल्मी पारी की शुरुआत 2019 में धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी। फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया भी थी। इसके बाद अनन्या को 2019 में पति पत्नी और वो फिल्म में देखा गया। उनके साथ फिल्म में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर है। बाद में अनन्या ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘खाली पीली’ में दिखाई दे चुकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 2 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें