nayaindia अनन्या पांडे ने स्नीकर पहनने का टिप्स किया शेयर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
बॉलीवुड

अनन्या पांडे ने स्नीकर पहनने का टिप्स किया शेयर

ByNI Entertainment Desk,
Share

नई दिल्ली। अभिनेत्री अनन्या पांडे का मानना है कि स्नीकर एक ऐसा चीज है जो हर एक आउटफिट के साथ जंचता है। उन्होंने कहा, एक्सपेरिमेंट से नहीं डरना चाहिए, मैंने यह सीखा है कि स्नीकर को आप किसी के भी साथ पहन सकते हो, यहां तक की लहंगा के साथ भी। मैं हमेशा स्नीकर पहन के खुश होती हूं।

अभिनेत्री ने कहा, मेरी मां की अलमारी सचमुच मेरी अलमारी है। हम लगभग सब कुछ शेयर करते हैं, खासतौर से स्नीकर्स। क्योंकि दोनो का साइज एक है। अनन्या को अगली बार शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धान्त चतुर्वेदी के साथ देखा जाएगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + six =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें