मनोरंजन

Aryan Khan Drug Case : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने NCB की कार्रवाई को बताया फर्जी, कहा- नहीं मिला कोई ड्रग्स..

Share
Aryan Khan Drug Case : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री ने NCB की कार्रवाई को बताया फर्जी, कहा- नहीं मिला कोई ड्रग्स..
नई दिल्ली | Aryan Khan Drug Case : महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री और एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नवाब मलिक का कहना है कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मामले में मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार वहां किसी भी प्रकार का ड्रग्स मिला ही नहीं है. नवाब मलिक का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी जानबूझकर बॉलीवुड के बड़े कलाकारों और राज्य सरकार को बदनाम करने के लिए प्रयास कर रही है. नवाब मलिक ने कहां की आर्यन खान के साथ जिस व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है उसका नाम मनीष भानूशाली है और वह बीजेपी का एक कार्यकर्ता है. उन्होंने कहा कि मनीष भानुशाली की तस्वीर देश के प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे कद्दावर नेताओं के साथ भी है.

NCB की कार्रवाई पर उठाए सवाल

Aryan Khan Drug Case : मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी को यह साफ करना चाहिए कि तस्वीरों में वायरल होने वाला व्यक्ति मनीष वहां क्या कर रहा था. NCB के साथ उसका क्या संबंध है. उन्होंने एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब रेड की गई थी तब वहां मनीष कैसे पहुंचा. उसने आर्यन खान के साथ सेल्फी ली और अब वह तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. नवाब मलिक में भाजपा के नेता मनीष भानुशाली के साथ ही केपी गोसावी पर भी कई आरोप लगाए. इसे भी पढ़ें -भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह

NCB से मांगे जबाव

Aryan Khan Drug Case : नवाब मलिक का कहना है कि NCB द्वारा कुछ तस्वीरें जारी की गई जिसमें ड्रग्स दिखाए गए थे. उन्होंने कहा कि यह फोटो जोनल डायरेक्टर ऑफिस से थी. नवाब मलिक का कहना है कि भाजपा जानबूझकर महाराष्ट्र सरकार और बॉलीवुड के पीछे पड़ी हुई है ताकि असली मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि भाजपा की संदिग्ध नेताओं की वहां पर उपस्थिति की जांच होनी चाहिए और इस पर NCB को स्पष्ट तौर पर जवाब देना चाहिए. इसे भी पढ़ें- Rajasthan : एकजुटता में भी दिखा अलगाव, सीएम गहलोत ने भाजपा को और पायलट ने गहलोत को निपटाया…
Published

और पढ़ें