nayaindia दुबई, यूएई में 'शुभ मंगल ज्यादा..' पर लगी रोक - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन | बॉलीवुड| नया इंडिया|

दुबई, यूएई में ‘शुभ मंगल ज्यादा..’ पर लगी रोक

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की हालिया रिलीज फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ पर इसकी विषय सामग्री के चलते दुबई और संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में प्रतिबंध लगा दिया गया है। फिल्म के निर्माताओं ने आयुष्मान और उनके सह-कलाकार जितेंद्र के बीच किसिंग सीन को हटाने की भी पेशकश की, लेकिन इसके बावजूद बात नहीं बनी।

“हमें पता था कि कुछ ऐसा ही होने वाला है, जिसे शायद नहीं होना चाहिए था। चूंकि समलैंगिक रिश्तों को स्वाभाविक रूप से दिखाने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म है, इसलिए हम वाकई में यह देखना चाहते थे कि आखिर ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ कहना क्या चाहता है। दुख की बात है कि यहां इन क्षेत्रों में समलैंगिक विषय सामग्री पर रोक है।”

जब निर्माताओं ने जितेंद्र और आयुष्मान के बीच किसिंग सीन को हटाने की बात की, तो बताया गया कि यह सिर्फ एक किस की बात नहीं है बल्कि दिक्कत इसकी कहानी को लेकर है। हितेश केवल्या द्वारा निर्देशित ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ भारत के एक छोटे से शहर में रहने वाले एक समलैंगिक जोड़े पर आधारित है। फिल्म में गजराज राव और नीना गुप्ता सहित और भी कई कलाकार हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + one =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
केरल विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट में खत्म
केरल विधानसभा में हंगामा, कार्यवाही 15 मिनट में खत्म