nayaindia 'बिगबॉस 13' रहा फैशनेबल शो - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन| नया इंडिया|

‘बिगबॉस 13’ रहा फैशनेबल शो

मुंबई। रियलिटी शो ‘बिगबॉस 13’ में न सिर्फ प्रेम, भावुकता और ड्रामा ही अपने चरम पर था, बल्कि फैशन भी ऊंचाई के अलग स्तर पर था। फैशन एवं लाइफस्टाइल इंफ्लूएंसर मोनिश चंदन के अनुसार, शो में ड्रामा एवं मनोरंजन के अलावा 13 प्रतिभागियों ने फैशन के भी अलग पैमाने तय किए हैं।

उन्होंने कहा, रश्मि देसाई से लेकर सिद्धार्थ शुक्ला सभी प्रतिभागियों ने स्टाइल और फैशन के अलग पहलु पेश किए, जो न सिर्फ ट्रेंडी था, बल्कि फैशनेबल भी था। उदाहरण के तौर पर रश्मि के विंटर कलेक्शन को फैशन परस्त लोगों ने काफी पसंद किया।

ग्रे बुने हुए स्वेटर से लेकर ओवरसाइज जैकेट में अभिनेत्री ने सभी परिधानों में अपने लुक से सबको प्रभावित किया। उन्होंने आगे कहा, फैशन प्रेमियों में आसिम रियाज का डेनिम आउटफिट भी काफी लोकप्रिय रहा। वहीं शेफाली जरीवाला के पर्ल व्हाइट ड्रेस और शेफाली बग्गा का वीकेंड कॉलर ड्रेस शो के 13वें सीजन के हाइलाइट में रहे। वहीं लोगों को शहनाज गिल का पंजाबी परिधान और भारी आभूषण वाला लुक भी खूब भाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 15 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
उप्र: 15 साल पुराने हत्या मामले में पांच अभियुक्तों को उम्रकैद
उप्र: 15 साल पुराने हत्या मामले में पांच अभियुक्तों को उम्रकैद