‘बिगबॉस 13’ हर दिन एक नया मोड़ लेते हुए दिलचस्प बनता जा रहा है। अब अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने माहिरा शर्मा के गले पर लव बाइट के निशान देखे हैं, जिसके बारे में पूछे जाने पर माहिरा शर्माती दिखीं। हालिया एपिसोड में सिद्धार्थ ने माहिरा के गले पर एक निशान देखा, जिसके बारे में अभिनेता ने पूछा कि क्या यह लव बाइट है, जो शायद पारस छाबड़ा ने उन्हें दिया है।
माहिरा के गले पर निशान देख सिद्धार्थ ने उन्हें बुलाकर पूछा, क्या यह लव बाइट है? माहिरा ने शर्माते हुए कहा कि उन्हें एक एलर्जी है और यह निशान उसी के हैं। वहीं शेफाली जरीवाला ने भी माहिरा के गले को करीब से देखने के बाद कहा, यह 2000 परसेंट लव बाइट है। वहीं माहिरा द्वारा बार-बार एलर्जी का निशान बताए जाने पर सिद्धार्थ ने उन्हें छेड़ते हुए कहा, ऐसी उम्र में बहुत एलर्जी होती है, ना! हमें तो कभी-कभी बॉल भी लग जाती थी।