मुंबई। ‘दबंग 3’ के अच्छे प्रदर्शन के साथ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के लिए साल 2019 का अंत काफी शानदार रहा, जिसे लेकर वह काफी भाग्यशाली महसूस कर रही हैं। इस साल सोनाक्षी की चार फिल्में पर्दे पर आईँ, जिनमें “कलंक”, “खानदानी शफाखाना”, “मिशन मंगल” और “दबंग-3” शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें : लाल सिंह चड्ढा के लिये करीना ने दिया ऑडिशन
सभी फिल्में एक दूसरे से काफी अलग हैं। सोनाक्षी ने यहां एक साक्षात्कार में कहा साल का अंत शानदार रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि मैंने चार अगल अलग तरह की फिल्मों में काम किया। एक अभिनेत्री के रूप में मेरे लिए यह बेहद खुशी और संतोष की बात है। इस साल का अंत धमाके (‘दबंग 3’ की सफलता) के साथ कर रही हूं। मैं बहुत खुश हूं।