Mumbai | बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने आज विले पार्ले में स्थित एक अस्पताल में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के खिलाफ अपना टीकाकरण कराया। इस खबर को अपने प्रशंसकों संग साझा करते हुए उन्होंने Twitter और इंस्टाग्राम (Instagram) पर तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, वैक्सीन लगाओ इम्युनिटी बढ़ाओ..मैंने अपना करा लिया है। वैक्सीन लेने वाले लोगों की संख्या जितनी अधिक होगी, कोरोनावायरस (Coronavirus) उतना कम होता जाएगा।
अरशद वारसी (Arshad Warsi) आने वाले समय में Film ‘बच्चन पांडे’ (Bachchan Pandey) में नजर आने वाले हैं, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी हैं। फरहाद शामजी (Farhad Shamji) द्वारा निर्देशित इस Film में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एक गैंगस्टर के किरदार में है, जो एक एक्टर बनने की चाह रखता है, जबकि अरशद वारसी (Arshad Warsi) Film में उनके दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे। कृति सेनन (Kriti Sanon) को एक पत्रकार के किरदार में देखा जाएगा, जो Director बनने का ख्वाब देखती हैं।
इसे भी पढ़ें :-Corona Virus को मात देकर अस्पताल से घर लौटे Sachin Tendulkar, डॉक्टरों का जताया आभार