चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और वरिष्ठ अभिनेता कमल हासन ने शुक्रवार को कहा कि उनके समकालीन और सुपरस्टार रजनीकांत का राज्य के किसी अन्य नागरिक की तरह ही तमिलनाडु के विकास के लिए प्रयास करना ‘‘कर्तव्य’’ है।
उन्होंने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों पर हाल में हुए हमलों पर भी चिंता व्यक्त की और ‘‘निरंकुश’’ रवैये में बदलाव का आह्वान किया। यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए, हासन ने कहा कि सभी तमिल लोग राज्य की प्रगति के लिए कठिन परिश्रम करने और अपनी ऊर्जा को लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हासन ने कहा सभी तमिलों को मदद करनी चाहिए… इसके लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए और अपनी ताकत झोंकनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें : शिल्पा ने ‘हंगामा 2’ की शूटिंग शुरू की
यह सभी का कर्तव्य है और इसे उस स्तर तक ले जाएं जहां इसे होना चाहिए … उन पर (रजनीकांत) भी यह जिम्मेदारी है।’’ वह गुरुवार को हुए एक कार्यक्रम में दिए अपने उस बयान को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि वह चाहते हैं कि रजनीकांत तमिलनाडु की मदद करें। दोनों अभिनेताओं ने पिछले साल राज्य के हित में राजनीतिक रूप से साथ काम करने की इच्छा व्यक्त की थी।