मुंबई। अभिनेता वरुण धवन ने भारतीय वायु सेना के साथ दो दिन बिताए हैं, जिसे उन्होंने ‘जादुई’ बताया। वरुण ने शुक्रवार को भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ की कई तस्वीरें ट्विटर पर साझा की। अभिनेता ने पोस्ट में लिखा मैं भारतीय वायुसेना के साथ दो जादुई दिन बिताए हैं।
इसे भी पढ़ें : मप्र में ‘छपाक’ और ‘तानाजी’ पर सियासी तनातनी
यह मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव हैं। अभिनेता ने आगे लिखा मैं उन पुरुष और महिलाओं के प्रति अत्यधिक आभारी हूं, जो हमारे देश की सेवा करते हैं, आपका धन्यवाद। जय हिंद। वरुण धवन फिलहाल रेमो डीसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।