मनोरंजन

Happy Anniversary : Sunny Leone मैरेज एनिवर्सरी पर हुईं Emotional, कहा-बिल्कुल पैसे नहीं थे...

ByNI Entertainment Desk,
Share
Happy Anniversary : Sunny Leone मैरेज एनिवर्सरी पर हुईं Emotional, कहा-बिल्कुल पैसे नहीं थे...
मुंबई | Sunny Leone Anniversary : आज के समय में बॉलीवुड में अपना नाम कमा चुकी सनी लियोनी किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री को छोड़कर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने पहुंची सनी लियोन में कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं बटोरी हैं. सनी सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती है यही कारण है कि उनके फॉलोअर्स की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. 9 अप्रैल यानी कि आज वह अपनी शादी की 11 वीं सालगिरह मना रही है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से सोशल मीडिया में पोस्ट किया और कुछ बातों का जिक्र करते हुए काफी इमोशनल नजर आई. पुरानी बात याद करते हुए एक्ट्रेस ने जो कुछ भी लिखा वह सच में भावुक करने वाला था.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone)

नहीं थे रिसेप्शन के लिए पैसे

Sunny Leone Anniversary : सनी ने लिखा कि उनकी लाइफ में एक समय ऐसा भी आया जब उनके पास बिल्कुल पैसे नहीं थे. ऐसे में शादी का रिसेप्शन के बाद शगुन के तौर पर आए हुए पैसों से उन्होंने रिसेप्शन का भुगतान किया था. उन्होंने लिखा है कि शादी में हमने 50 से भी कम गेस्ट को इनवाइट किया था. उन्होंने लिखा कि हमारे अरेंजमेंट से भी कुछ मेहमान नाराज थे और शराब पीकर खूब तमाशा हुआ था. वे बताती हैं कि हमारे पास फूलों का अरेजिमेंट कराने के लिए भी पैसे नहीं थे यहां तक की शादी का केक भी किसी को पसंद नहीं आ रहा था. इसे भी पढ़ें - जुबानी सिक्स का ऑरेंज कैप किसके पास

आज हम साथ बहुत दूर निकल आए

Sunny Leone Anniversary : सनी लियोन अपने पति के साथ के लम्हों को याद करते हुए कहती हैं कि आज हम एक साथ काफी दूर निकल आए हैं. उस समय जो कुछ भी हुआ वह एक रिमाइंडर के तौर पर हमेशा जीवन भर साथ रहेगा. सनी कहती है कि हम दोनों के प्यार के दिन सब कुछ अधूरा है और मुझे अपनी वेडिंग स्टोरी काफी पसंद है क्योंकि यहीं से हमारे अलग करें कि जीवन की शुरुआत भी हुई थी हैप्पी एनिवर्सरी बेबी... अपने पोस्ट के साथ सनी ने पति डेनियल वेबर की भी एक तस्वीर शेयर की है जो उनकी शादी की है. इसे भी पढ़ें-Ukraine Crisis : देसी गर्ल ने युद्ध में विस्थापितों बच्चों के लिए उठाई आवाज, कहा-विश्व के नेता आएं सामने…
Published

और पढ़ें