मनोरंजन

प्रेगनेंसी बाइबल में करीना ने किये कई खुलासे, लिखा- बार-बार मेरे ब्रेस्ट प्रेस कर मिल्क...

Share
प्रेगनेंसी बाइबल में करीना ने किये कई खुलासे, लिखा- बार-बार मेरे ब्रेस्ट प्रेस कर मिल्क...
मुंबई | Kareena Kapoor Khan Book : करीना कपूर खान एक बार फिर से चर्चाओं में है. करीना की किताब प्रेगनेंसी बाइबल का विमोचन हो चुका है. इस किताब में करीना कपूर ने कई खुलासे किए हैं. जैसे-जैसे किताबों की प्रति बिकती जा रही हैं वैसे वैसे किताब के अंदर लिखी बातें निकल कर बाहर आ रही है. करीना कपूर ने अपने दोनों बेटों को जन्म देने के पहले के अनुभव किताब में साझा किए हैं. करीना ने किताब में बताया है कि पहले बच्चे यानी कि तैमूर को जन्म देने के बाद उन्हें ब्रेस्टफीड कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस विषय में करीना लिखती है कि तैमूर का जन्म अचानक से हुआ था. यह डिलीवरी सिजेरियन थी. इसी कारण 14 दिन ब्रेस्ट मिल्क नहीं बना था. Kareena Kapoor Khan Book :

मां और नर्स परेशान होकर कर रही थी ब्रेस्ट प्रेस

Kareena Kapoor Khan Book : करीना लिखती हैं कि वो इन दिनों बिलकुल ड्राई थीं और बार-बार उनकी मां और नर्स परेशान हो रही थी. करीना लिखती हैं की उनकी मां और नर्स बार बार उनके ब्रेस्ट प्रेस करती और हैरान हो जाती कि आखिर उनके ब्रेस्ट में मिल्क आ क्यों नहीं रहा है. किताब के दूसरे हिस्से में करीना कपूर लिखती है कि जेह को जन्म देने के बाद यह स्थिति नहीं बनी क्योंकि यह एक सामान्य डिलीवरी थी. करीना ने लिखा कीजिए को ब्रेस्टफीड करा कर उन्होंने ऐसा फील किया जाए उन्होंने कोई उपलब्धि हासिल की हो. इसे भी पढ़ें- अजब-गजब : स्मगलगर के पेट में मिला 10 करोड़ के ड्रग्स, डॉक्टर ने ऑपरेशन कर निकाला…

जेह नाम पर भी शुरू हुआ विवाद

Kareena Kapoor Khan Book : करीना के पहले बेटे के नाम पर काफी विवाद हुआ था. अब एख बार फिर से करीना विवादों में आ गई है. विवाद का कारण करीना के दूसरे बेटे का नाम है. करीना कपूर और सैफ अली खान लगातार दूसरे बेटे का नाम छिपाने के प्रयास में लगे हुए थे. लेकिन करीना कपूर की किताब के विमोचन के साथ ही उनके पिता रणधीर कपूर ने इस बात को साफ कर दिया कि उनके बेटे का नाम जेहलालुद्दीन या जहांगीर है. इसे ही शॉर्ट में करीना जेह पुकार रही हैं. अब एक बार फिर से सोशल मीडिया में इसे लेकर हंगामा शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें- Mumbai में लोकल ट्रेन फिर से शुरू! 15 August से कर सकेंगे सफर, लेकिन इन शर्तों के साथ, वरना नहीं मिलेगी एंट्री
Published

और पढ़ें