मनोरंजन

रिश्तेदार की मौत पर Irrfan Khan की पत्नी सुतापा सिकदर की भावुक पोस्ट, लोगों को दिया ये गंभीर सन्देश 

ByNI Desk,
Share
रिश्तेदार की मौत पर Irrfan Khan की पत्नी सुतापा सिकदर की भावुक पोस्ट, लोगों को दिया ये गंभीर सन्देश 
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (COVID-19) ने देश में कहर बरपा रखा है. कोरोना पीड़ित लोगों के परिजन हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, इंजेक्शन और दवाओं की कमी से जूझ रहे हैं. ऐसे में बाॅलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) की पत्नी सुतापा सिकदर (Sutapa Sikdar) ने भी मेडिकल सुविधाओं की किल्लत से जुड़ा अपना दर्द बयां किया है. बता दें कि मेडिकल सुविधाओं के अभाव के चलते कोरोना से जूझ रहे उनके एक रिश्तेदार की दिल्ली में मौत हो गई थी. सुतापा ने एक पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां करते हुए लिखा है कि, ‘मैंने अपने रिश्तेदार समीर बनर्जी की हेल्प के लिए एक दिन पहले पोस्ट लिखी थी, उन्होंने हमें हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. हम दिल्ली में घर पर एक आईसीयू की व्यवस्था तक नहीं करवा सके और हॉस्पिटल में हमें बेड तक नहीं मिल पाया. मदद करने वाले सभी कोविड वॉरियर्स का धन्यवाद. मैं आप लोगों को कभी नहीं भूलूंगी. जब तक मैं जीवित रहूंगी, आप सभी को मेरा आशीर्वाद. मैं कभी समीर दा की मुस्कुराहट को नहीं भूलूंगी. मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उनके लिए आईसीयू में बेड नहीं मिल सका, क्योंकि वह छोटा राजन नहीं थे. वह एक ईमानदार आदमी थे.’ ये भी पढ़ें : - Bollywood News : डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने Corona crisis के समय में शेयर की मेंटल हेल्थ हेल्पलाइन्स सुतापा ने आगे बहुत ही गंभीर बात लिखते हुए कहा कि, ‘मैं दिल्ली में इस तबाही को कभी नहीं भूलूंगी. आप यह भी मत भूलिए कि बनर्जी शेख दास अडजानिया सभी को जाना पड़ा और वे हमारे साथ थोड़ी देर और रह सकते थे. अगर हम एक देश के रूप में हिंदू और मुस्लिम त्योहारों के बजाय, अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट पर ज्यादा ध्यान लगाते.’ ये भी पढ़ें : -Bollywood News: अभिनेत्री Sonakshi Sinha ने की लोगों से एक-दूसरे की मदद करने की अपील काश! सुतापा सिकदर का ये दर्द अब तो कोई समझ पाए और इस तरह किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े. सुतापा की इस दर्दभरी पोस्ट को लोगों को समझना होगा. अस्पतालों में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ को भी इसे समझने की जरूरत है। निर्दोष लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करना कहा तक उचित है. अंत सबका आता है और आखिर में हम सबको जवाब देना होता है. न जाने हम पर भी क्या गुजरे.
Tags :
Published

और पढ़ें