नई दिल्ली | कभी बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी रही मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान तलाक के बाद एक बार फिर से साथ लंच (Malaika Lunch With Arbaaz) करने पहुंचे। ये कपल तलाक के लंबे समय बाद पहली बार किसी पब्लिक प्लेस में साथ दिखाई दिया। हालांकि, दोनों ही इस दौरान साथ में पोज देने से कतराते रहे। इस पुराने कपल को तलाक के बाद साथ देखकर उनके फैंस में चर्चाएं होने लगी है। आपको बता दें कि, मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) का साल 2017 में डिवोर्स हुआ था।
ये भी पढ़ें :- इंडियन आइडल 12: प्रकृति के साजन पवनदीप राजन बने विजेता, घर ले गए 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि और एक कार
View this post on Instagram
लंच में दोनों का बेटा भी हुआ शामिल
खबरों के अनुसार, मलाइका अरोड़ा ने अरबाज खान से तलाक के बाद काफी दिनों बाद फैमिली लंच (Malaika Lunch With Arbaaz) किया। इस लंच में परिवार के मेंबर्स के अलावा उनके बेटे अरहान खान भी पहुंचे थे। इस लंच पार्टी में मलाइका की छोटी बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें :- कचरे की पन्नी लपेट एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने बिग बॉस के घर में दिखाई बोल्ड अदाएं – देखें VIDEO
तलाक के बाद दोनों ही अलग रिलेश्नशिप में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अरबाज खान से तलाक के बाद लंबे वक्त से मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। आए दिन दोनों किसी न किसी तरह अपने प्यार का इजहार एक-दूसरे से करते रहते हैं। इसी के साथ मलाइका अपने ग्लैमरस लुक को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं, दूसरी ओर अरबाज खान की बात की जाए तो अरबाज विदेशी मॉडल जॉर्जिया ऐंड्रयानी को डेट कर रहे हैं और दोनों कई बार एक साथ दिखाई दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें :- पैंट पहनना भूल गई एक्ट्रेस तारा सुतारिया, सिर्फ हुडी में शॉपिंग करने निकलीं, हुई ट्रोल – देखें PHOTOS