मनोरंजन

Shahrukh Khan का नया 'ऐड' देखा क्या, Social Media में हो रहा है वायरल....

Share
Shahrukh Khan का नया 'ऐड' देखा क्या, Social Media में हो रहा है वायरल....
नई दिल्ली | Shahrukh Khan cadbury advertisement : बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं बीते हैं. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2 अक्टूबर से ड्रग्स मामले में जेल में बंद हैं. इसके बाद भी शाहरुख खान की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है. ज्यादातर शाहरुख के फैंस का यह मानना है कि जो कुछ भी हुआ या हो रहा है उसमें शाहरुख की कोई गलती नहीं है. इन मुश्किल की घड़ियों में भी शाहरुख खान लोगों के बीच खुशियां फैलाने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान का एक नया विज्ञापन सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं देते दिख रहे हैं.

कैडबरी का है विज्ञापन

Shahrukh Khan cadbury advertisement : बता दें कि शाहरुख खान का नया विज्ञापन कैडबरी का है. रिलीज होने के तुरंत बाद से यह विज्ञापन सोशल मीडिया में वायरल हो गया. विज्ञापन में शाहरुख खान पीएम मोदी के भाषण के जैसे 'लोकल फॉर वोकल' की बात कर रहे हैं. विज्ञापन में शाहरुख खान लोगों को यह संदेश देते दिख रहे हैं कि हर घर की दिवाली मीठी होनी चाहिए और इसलिए अपने घर के आस-पास की दुकानों से ही शॉपिंग करें. विज्ञापन में शाहरुख खान लोगों को घर के आसपास की दुकानों से इसलिए शॉपिंग करवाना चाहते हैं ताकि उनकी भी दीवाली मीठी हो जाए. इसे भी पढ़ें - Social Media : बच्चे ने जो किया उसने जीत लिया पूरे देश का दिल, एक बार जरूर देखें Video…  

Twitter पर भी कर रहा है trend

Shahrukh Khan cadbury advertisement : विज्ञापन के लांच होने के तुरंत बाद से यह ट्विटर पर भी ट्रेंड करने लगा. सोशल मीडिया में भी शाहरुख खान के इस विज्ञापन के चर्चे हो रहे हैं और लोग उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. बता दें कि अक्टूबर महीने की शुरुआत से ही शाहरुख खान खासे परेशान हैं. लाख कोशिशों के बाद भी आर्यन खान को अब तक बेल नहीं मिल पाई है. अब तक के हालातों से लगता है कि दुनिया को खुशी बांटने वाले शाहरुख के घर पर इस बार दिवाली में सन्नाटा हो सकता है. इसे भी पढ़ें-Indonesia : पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी इस्लाम छोड़कर बनेंगी हिंदू, 2018 में हुई थी ईशनिंदा की शिकायत…
Published

और पढ़ें