nayaindia दीपिका, श्रद्धा, सारा अली को एनसीबी का नोटिस - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन| नया इंडिया|

दीपिका, श्रद्धा, सारा अली को एनसीबी का नोटिस

मुंबई। हिंदी फिल्मों के अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच से शुरू हुआ मामला अब हिंदी फिल्म उद्योग में ड्रग्स की जांच पर केंद्रित हो गया है। इस सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, एनसीबी की जांच अब हिंदी फिल्मों की बड़ी और मशहूर अभिनेत्रियों तक पहुंच गई है। कोई एक महीने की जांच के बाद ड्रग्स मामले में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों के नाम सामने आए हैं।

इनमें दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह को एनसीबी ने बुधवार को समन जारी कर दिया। एनसीबी के सूत्रों के मुताबिक, दीपिका को पूछताछ के लिए 25 सितंबर को बुलाया जाएगा। रकुल प्रीत सिंह को 24 सितंबर, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान को 26 सितंबर को पेश होना होगा।

बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश के बीच 28 अक्टूबर 2017 को व्हाट्ऐप पर हुई बातचीत सामने आई थी। इसमें दीपिका हैश और वीड जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। प्रतिबंधित ड्रग्स से जुड़ी भाषा में हैश का इस्तेमाल हशीश के लिए होता है। मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि रिया चक्रवर्ती ने श्रद्धा, सारा, रकुल और फैशन डिजाइनर सिमोन खम्बाटा सहित बॉलीवुड की 25 मशहूर हस्तियों के नाम एनसीबी को बताए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + fourteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
अमृतपाल को पनाह देने वाली एमबीए पास महिला हरियाणा से गिरफ्तार
अमृतपाल को पनाह देने वाली एमबीए पास महिला हरियाणा से गिरफ्तार