लॉस एंजेलिस। गायिका क्रिस्टीना एगुइलेरा अपनी पांच साल की बेटी समर रेन को स्कूल से ले जाते देखी गईं।
उनके साथ उनके मंगेतर मैथ्यू रटलर भी मौजूद थे। कैलिफोर्निया के सैंटा मोनिका में आउटिंग के दौरान क्रिस्टीना ने गुलाबी रंग का जैकेट और काले रंग की टॉप और पैंट पहन रखा था।
इसके साथ ही गायिका ने काले रंग के जूतों के साथ सनग्लासेस पहना था। वहीं रैटलर ने काले रंग की हूडी और नीली जिंस पहन रख थी। बहुत कम ही ऐसा होता है, जब यह जोड़ी एक साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आती है। साल 2014 में सगाई के बाद इस जोड़े को आखिरी बार लॉस एंजेलिस में अक्टूबर में ‘द एडम्स फैमिली’ के वर्ल्ड प्रीमियर के दौरान देखा गया था।