मनोरंजन

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

ByNI Desk,
Share
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन
दिल्ली | Raju Srivastava Death: मनोरंजन जगत से बेहद ही दुखभरी खबर सामने आई है। अपनी चुलबुली बातों और अदाओं से लोगों को गुदगुदाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया है। राजू पिछले कई दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे और वेंटिलेटर पर थे। राजू श्रीवास्तव के निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। 41 दिनों से लड़ रहे थे जिंदगी और मौत की जंग Raju Srivastava Death: टीवी शो, स्टेज शो और बॉलीवुड फिल्मों में दर्शकों को अपनी कॉमेडी से लोटपोट होने को मजबूर करने वाले राजू श्रीवास्तव पिछले 41 दिनों से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। उन्हें 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया था। मनोरंजन जगत की इस महान हस्ती के समय से पहले दुनिया छोड़कर चले जाने से बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत में भी शोक की लहर है। ये भी पढ़ें:- रुला गया हँसाने वाला राजू, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन… सीएम योगी ने जताया गहरा दुख Raju Srivastava Death: बता दें कि राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे और यूपी फिल्म बोर्ड के डायरेक्टर भी थे। राजू श्रीवास्तव के असामयिक निधन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। ये भी पढ़ें:- रोहित शर्मा ने की विश्व रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास के पन्नों में दर्ज जिम में एक्सरसाइज करते हुए अचानक हुआ सीने में दर्द आपको बता दें कि 9 अगस्त को राजू श्रीवास्तव दिल्ली में इरोज होटल में ठहरे हुए थे और अगले दिन सुबह जिम में एक्सरसाइज के लिए गए थे। इसी दौरान वे अचानक सीने में तेज दर्द के चलते जमीन पर गिर गए थे। इसके बाद उन्हें तुरंत एम्स भी भर्ती कराया गया था। ये भी पढ़ें:- टॉयलेट में महिला खिलाड़ियों को परोसा था खाना, अधिकारी निंलबित…
Published

और पढ़ें