इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’के सिनेमाघरों में लगने के साथ ही कांग्रेस ने पतंग उठाकर इसका समर्थन किया, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस फिल्म का पोस्टर जलाकर विरोध जताया।
इससे पहले मध्यप्रदेश सरकार ने कल एक आदेश जारी कर इस फ़िल्म को समाज के लिए उपयोगी करार देते हुए टैक्स फ्री कर दिया है। नगर के स्नेहनगर स्थित एक सिनेमाघर के बाहर भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म के विरोध में नारे लगाए।
फ़िल्म छपाक के प्रदर्शन को रोकने की मांग कर रहे कार्यकर्ताओं नेे विरोध स्वरूप फ़िल्म के पोस्टर भी जलाए। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फ़िल्म को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए फ़िल्म के समर्थन में प्रदर्शन किया और फ़िल्म के दृश्यों से सजी पतंग उड़ाकर लोगो को फ़िल्म के समर्थन में पतंग भी बाटी। छपाक फ़िल्म के एक एसिड अटैक पीड़िता के जीवन पर आधारित होने का दावा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों से इस फिल्म को देखने का अनुरोध किया है।