मनोरंजन

'धकधक गर्ल' ने तेजाब के रीमेक पर दी प्रतिक्रिया,कहा- मेरे पास ऐसी खबरों के लिए टाइम नहीं...

ByNI Entertainment Desk,
Share
'धकधक गर्ल' ने तेजाब के रीमेक पर दी प्रतिक्रिया,कहा- मेरे पास ऐसी खबरों के लिए टाइम नहीं...
मुंबई | Madhuri Reaction On Tezaab : बॉलीवुड में इन दिनों तेजी से रीमेक पर काम हो रहे हैं. कई पुरानी फिल्मों को एक बार फिर से बनाने की तैयारी की जा रहा है. हालांकि अबतक बनाई गई ऐसी फिल्मों की बात करें तो जुड़वा 2, शोले और भी कई फिल्मों में से एक को भी सफलता नहीं मिली है. ऐसे में इन दिनों इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित अभिनीत तेजाब का रीमेक बनाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इसे एक बार फिर से बनाने का जिम्मा मुराद खेतानी ने उठाया है. अब इसपर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने तेजाब के रीमेक बनाये जाने पर प्रतिक्रिया दी है. [caption id="attachment_270538" align="alignnone" width="500"]Madhuri Reaction On Tezaab : Image Source: NDTV[/caption]

माधुरी बोली रिएक्ट करने के लिए टाइम नहीं...

Madhuri Reaction On Tezaab : माधुरी दीक्षित ने कहा कि मेरे पास ऐसी खबरों पर रिएक्ट करने का टाइम नहीं है. लेकिन क्या मैटर करता है कि मैं इस चीज से ओके हूं या नहीं? कोई फिल्म बना रहा है और कला व्याख्या के लिए खुली है और यदि मुराद खेतानी के पास तेजाब का रीमेक बनाने का और बेहतरीन तरह से दर्शाने का कोई और तरीका है तो वह उसकी क्रिएटिविटी है. बता दें कि तेजाब में माधुरी पर फिल्माया गाना एक दो तीन... आज भी लोगों की जुबान से हटता नहीं है और इस गाने को भी रिक्रिएट किया जा चुका है. इसे भी पढें- Nawab Malik NCP : नवाब मलिक की बढी परेशानियां, कोर्ट ने माना ‘डी कंपनी’ के साथ थे संबंध…

1988 की सुपरहिट थी तेजाब...

Madhuri Reaction On Tezaab : माधुरी दीक्षित ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि कोई तेजाब के रीमेक को बेहतरीन तरीके से बना रहा है तो वह उसकी क्रिएटिविटी है. बता दें कि तेजाब 1988 में प्रदर्शित हुई थी और ये इस उस समय की सबसे हिट फिल्मों के तौर पर देखा जाता है. फिल्म 'तेजाब' में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभायी थी. फिल्म तेजाब ने माधुरी दीक्षित के करियर को एक नया मुकाम दिया था. निर्माता मुराद खेतानी ने एन चंद्रन के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजाब' के राइट्स खरीद लिए हैं. जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने तेजाब के रीमेक बनाये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसे भी पढें-एक तरफ बैंगलोर की आस, दूसरी तरफ Delhi का विश्वास – ये प्लेऑफ की रेस…
Published

और पढ़ें