मनोरंजन

Dilip Kumar अस्पताल से लौटे घर, डाॅक्टर बोले- हालत स्थिर, पत्नी सायरा बानो ने समर्थकों को दिया धन्यवाद

Share
Dilip Kumar अस्पताल से लौटे घर, डाॅक्टर बोले- हालत स्थिर, पत्नी सायरा बानो ने समर्थकों को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली । बाॅलीवुड के सबसे वयोवृद्ध अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) को आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। डॉक्टर्स ने उनकी हालत स्थिर बताई है। उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) इस दौरान उनके साथ रही। सायरा बानो ने इस बात की जानकारी देते हुए सभी समर्थकों को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर जलील फारूकी दिलीप कुमार की सारी केस हिस्ट्री जानते हैं और लीलावती अस्पताल से उनका इलाज कर रहे हैं। दिलीप कुमार को पहले भी नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए इसी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। ये भी पढ़ें:- Dilip Kumar की सोशल मीडिया पर मौत की खबरों पर सायरा बानो ने लगाया विराम, कहा- हालात स्थिर, न दें अफवाहों पर ध्यान https://twitter.com/TheDilipKumar/status/1403232147817697280?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1403232147817697280%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FTheDilipKumar2Fstatus2F1403232147817697280widget%3DTweet दिलीप कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अदाकारा सायरा बानो फैंस को अपडेट देती रहती हैं। उनकी पत्नी सायरा बानो ने दिलीप कुमार के डिस्चार्ज होने के बाद कहा है कि, हम बहुत खुश हैं। उनके फेफड़े से तरल पदार्थ निकाल दिया गया है। अब वो घर जा रहे हैं। हम प्रार्थना के लिए सभी समर्थकों का धन्यवाद करते हैं। ये भी पढ़ें:- Rhea Chakraborty टॉप 50 Desirable Woman की लिस्ट में पहले स्थान पर,जानें दिशा पटानी और दीपिका पादुकोण को मिला कौन सा स्थान बता दें, दिलीप कुमार ने 1944 में ज्वार भाटा के साथ अपनी शुरुआत की थी, अपने पांच दशकों के करियर में उन्होंने कई प्रतिष्ठित फिल्मों में अपनी अदाकारी दिखाई और दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। उनकी फिल्मों में कोहिनूर, मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम शामिल हैं। उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 1998 में किला में देखा गया था।
Published

और पढ़ें