nayaindia Shivangi Joshi Start Shooting For New Show Barsaatein शिवांगी जोशी ने शुरू की नए शो 'बरसातें' की शूटिंग
बॉलीवुड

शिवांगी जोशी ने शुरू की नए शो ‘बरसातें’ की शूटिंग

ByNI Desk,
Share

Shivangi Joshi :- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अपने किरदार नायरा से घर-घर में पहचान बना चुकीं शिवांगी जोशी जल्द ही ‘बरसातें’ नाम से एक नए शो में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने कहा कि सोनी टीवी के लिए बालाजी द्वारा निर्मित शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा, दर्शकों को जल्द ही शो देखने को मिलेगा। शिवांगी ने बरुन सोबती और रिधि डोगरा अभिनीत अमेजन मिनी टीवी शो ‘बदतमीज दिल’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा: यह ट्रेलर से काफी आशाजनक लग रहा है और मुझे यकीन है कि सीरीज अद्भुत होगी। बरुण और रिद्धि दो बेहतरीन अभिनेता हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में एक्शन करती नजर आई एक्ट्रेस इस सीजन किसे चीयर कर रही हैं?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, जैसा कि ज्यादातर लोग जानते हैं, इंडस्ट्री में मेरे ज्यादा दोस्त नहीं हैं। इसलिए इस सीजन में मेरा कोई भी दोस्त नहीं है। लेकिन हां, मैं सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं। शिवांगी के अपकमिंग शो ‘बरसातें’ में वह डबल रोल में नजर आएंगी। उनके साथ कुशाल टंडन की जोड़ी बनाई गई है। एक्ट्रेस जल्द ही अंकित गुप्ता के साथ एक म्यूजिक वीडियो ‘बारिश आई है’ में भी दिखाई देंगी। इस गाने को रजत नागपाल के म्यूजिक के साथ रितो रीबा ने गाया है और दिल को छू लेने वाले बोल राणा सोतल के हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें