राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

किंग खान ने शुरू की ‘डंकी’ की कश्मीर में शूटिंग

श्रीनगर। बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बुधवार को राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की आने वाली फिल्म ‘डंकी’ (Danki ) के एक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टूरिस्ट रिजॉर्ट (Sonamarg Tourist Resort) में शुरू की। एक्टर सोमवार को घाटी के गांदरबल जिले के सोनमर्ग हिल स्टेशन पहुंचे, जहां वह और एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) एक लोकल होटल में ठहरे। फिल्म यूनिट के सूत्रों ने कहा कि घाटी में ‘डंकी’ के चार दिवसीय शूटिंग शेड्यूल में सोनमर्ग और श्रीनगर में डल झील की बाहरी लोकेशन शामिल हैं। सोनमर्ग में, सॉन्ग सीक्वेंस में थजवास ग्लेशियर का बैकग्राउंड और घास के मैदान के बीच से बहने वाली सिंध नदी का पानी है।

ये भी पढ़ें- http://रांची में जमीन फर्जीवाड़े में छह ठिकानों पर ईडी कर रही छापेमारी

सोनमर्ग में आखिरी हाई-प्रोफाइल शूटिंग शेड्यूल में सलमान खान की ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘रेस 3’ शामिल थीं। सोनमर्ग हमेशा यश चोपड़ा की ‘सिलसिला’ और ‘कभी कभी’ जैसी सुपर-हिट रोमांटिक बॉलीवुड फिल्मों के केंद्र में रहा है। सोनमर्ग में किंग खान का आगमन इन दिनों हिल स्टेशन पर आने वाले सैकड़ों पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण के रूप में आया है। पर्यटकों के अलावा, स्थानीय युवा भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की एक झलक पाने के लिए हिल स्टेशन पर उमड़ रहे हैं। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें