मनोरंजन

गोल्ड जीतने के बाद राष्ट्रीय गीत बजा इजराइल का और बैंड अनु मलिक का ! जानें, क्या है मामला...

Share
गोल्ड जीतने के बाद राष्ट्रीय गीत बजा इजराइल का और बैंड अनु मलिक का ! जानें, क्या है मामला...
नई दिल्ली । Tokyo Olympics 2021 Latest : तोक्यो ओलंपिक 2021 भारत के लिए कुछ खास नहीं रहा. लेकिन इजराइली जिम्नास्ट अर्टम दोलगोप्यात ने इतिहास रच दिया. उन्होंने अपने देश को दूसरी बार गोल्ड दिला दिया. लेकिन हम बात उनके गोल्ड जीतने की नहीं बल्कि उनकी जीत के बाद बजे हातिकवाह (इजराइल का राष्ट्रीय गीत) के बारे में कर रहे हैं. भारत के लोगों को यह गीत कुछ जानी पहचानी लगी. बस फिर क्या था थोड़ी देर में लोगों ने पहचान लिया किया कौन सा गाना है. इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों ने अनु मलिक की जमकर क्लास लेनी शुरू कर दी. इस गीत के प्रसारण के बाद तुरंत ही सोशल मीडिया में कई तरह के मींस बनने लग गए. लोगों के निशाने पर अचानक से अनु मलिक आ गए और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा.

मेरा मुल्क मेरा देश... की थी धुन

भारत में 1996 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'दिलजले' में एक गाना अजय देवगन पर फिल्माया गया था. जिसके बोल थे मेरा मुल्क मेरा देश मेरा यह वतन... इस फिल्म में सोनाली बेंद्रे, मधु और अमरीश पुरी ने भी काम किया था. लेकिन इतने सालों के बाद जब लोगों ने ओलंपिक में इजरायल के राष्ट्रीय गीत को सुना तो उन्हें समझ आया कि अनु मलिक द्वारा इस धुन को कॉपी किया गया था. यहां बता दें कि मेरा मुल्क मेरा देश... बोल का यह गाना उस समय काफी लोकप्रिय हुआ था. आज भी 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और गणतंत्र दिवस के मौके पर यह गाना सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में आसानी से सुनी जा सकती है. इसे भी पढ़ें- Rajasthan में Covid 19 के फिर बढ़े मामलें, कुल आंकड़ा पहुंचा कुल 9 लाख 44 हजार पार

इसराइल की भी नहीं है ये धुन

अब आपको एक बात और बता दें कि ऐसा नहीं है कि चोरी सिर्फ अनु मलिक ने ही की है. दरअसल इजराइल का यह राष्ट्रगीत 'हातिकवाह' की धुन भी वहां की अपनी नहीं है. बल्कि इसे सोलहवीं शताब्दी के इटालियन गीत ला मंटोवना बना से लिया गया है. यह स्पष्ट कर दें कि यह धुन इतनी प्रसिद्ध हुई थी कि दुनिया के कई देशों में इस धुन पर गाने और देशभक्ति गीत बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- Rajasthan में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, बीसलपुर बांध में आया पानी, कई बांधों पर चली चादर  
Published

और पढ़ें