nayaindia एक साल से अपने बाल नहीं रंगे हैं : हेली बीबर - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन

एक साल से अपने बाल नहीं रंगे हैं : हेली बीबर

ByNI Entertainment Desk,
Share

लॉस एंजेलिस। मॉडल हेली बीबर का कहना है कि आजकल उनके बाल काफी स्वस्थ हो गए हैं और इसका श्रेय कोविड महामारी को जाता है।

28 साल की हेली ने माना कि उनके स्वस्थ और चमकदार बालों का राज विटामिन्स का सेवन करना है, जो खासतौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए बने होते हैं।

कॉन्टैक्ट डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक शीरलक्स डॉट कॉम को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, “यह महामारी का नतीजा है कि मेरे बाल स्वस्थ हो गए हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने इसे सामान्य रूप में छोड़ रखा है और लगभग एक साल हो रहे हैं मैंने अपने बाल रंगे भी नहीं है और अब मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।

हेली ने यह भी बताया कि उन्हें अधिकतर ‘स्लीक्ड बैक’ हेयरस्टाइल में ही देखा जाता है, क्योंकि वह बालों में हाइड्रेटिंग ऑयल्स और मास्क का इस्तेमाल करती हैं।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 13 =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें