
मुंबई। फिल्मकार हंसल मेहता ने अपनी जवानी के दिनों की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह काफी अलग नजर आ रहे हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक तस्वीर में वह मूंछों के साथ घने काले बालों में नजर आ रहे हैं।
तस्वीर के कैप्शन में फिल्मकार ने लिखा, कभी एक जमाने में। 1994। हंसल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह डिजिटल प्लेटफॉर्मो के माध्यम से अपनी जिंदगी और तमाम मुद्दों को लेकर अपने विचार साझा करते रहते हैं।
इस साल वेब स्पेस पर उनकी एक के बाद एक दो परियोजनाएं जारी की गईं। इनमें से पहली है वेब सीरीज ‘स्कैम 1992 : द हर्षद मेहता स्टोरी’ और दूसरी है राजकुमार राव और नुसरत भरूचा अभिनीत फिल्म ‘छलांग।’