Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हीरो की माफ़ी, फ़िल्मकार की माफ़ी

अक्षय कुमार ने एक बार ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से इस बात के लिए माफी मांगी थी कि उन्होंने एक पान मसाले का विज्ञापन किया। अक्षय को वैसे भी फिटनेस का आइकॉन माना जाता है, इसलिए उनके प्रशंसकों को इस विज्ञापन में उनकी एंट्री रास नहीं आई थी। फिर जब अक्षय की लगातार पांचवीं फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई तब भी उनकी मुद्रा माफी मांगने वाली ही थी। यह फिल्म थी ‘सेल्फ़ी’ जिसमें वे नायक भी थे और उसके सह-निर्माता भी थे। पिछले साल ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के असफल रहने की जिम्मेदारी उसके निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अक्षय कुमार पर डाली थी। लेकिन इस साल जब ‘सेल्फ़ी’ पिटी तो किसी और के कहने की जरूरत नहीं पड़ी। खुद अक्षय ने ही इसके फ्लॉप होने की जिम्मेदारी अपने सिर ले ली। उनका कहना था कि दर्शक बदल रहे हैं, उनका मिज़ाज बदल रहा है और मैं उसे पकड़ नहीं पा रहा हूं।

हाल में ‘भीड़’ की रिलीज़ और उसके पिट जाने की खबरों के बीच फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने बताया कि पिछले साल अपनी फिल्म ‘अनेक’ के बॉक्स आफिस पर असफल रहने के बाद उन्होंने अपनी पूरी टीम से माफी मांगी थी। इस फिल्म में मुख्य भूमिका आयुष्मान खुराना की थी। पूर्वोत्तर की राजनीति पर आधारित यह फिल्म 45 करोड़ में बनी और केवल 11 करोड़ कमा पाई। अनुभव का कहना था कि यह अकेली फिल्म है जिसके फेल होने पर मैंने अपनी टीम के सभी लोगों को मैसेज करके माफी मांगी। उन्होंने लिखा कि मैंने आपकी मेहनत बर्बाद कर दी। असल में ‘भीड़’ भी बुरी तरह पिटी है जो कि लॉकडाउन के समय प्रवासी कामगारों की कठिनाइयों भरी घर वापसी पर बनी थी। शायद ‘अनेक’ की बात कह कर अनुभव ‘भीड़’ की टीम को भी संदेश दे रहे थे कि आप नहीं, मैं ही जिम्मेदार हूं। और शायद अब अनुभव कोई ऐसा विषय चुनें जो अच्छी कमाई कर सके, ताकि वे अपनी रुचि की और भी फिल्में बना सकें। ऐसी फिल्में जिनमें पैसा केवल जाता है, आता नहीं है।

Exit mobile version