
हिना ने कहा, “यह एक दिचलस्प पटकथा है और मैं जानती थी कि इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है। इसकी पटकथा को शुरू से अंत तक इंजॉय किया और मेरे लिए किसी किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसमें ढलना जरूरी है।”
वहीं, कुशाल ने कहा कि टेक हॉरर बेहद दिलचस्प विधा है और वह इस फिल्म के लिए जी5 के साथ काम करने का मौका पाकर शुक्रगुजार हैं। देबात्मा मंडल निर्देशित फिल्म में अदिति आर्य और ऋषभ सिन्हा भी हैं।