मनोरंजन | बॉलीवुड| नया इंडिया|

ओटीटी हॉरर फिल्म में नजर आएंगे हिना खान, कुशाल टंडन

मुंबई। टीवी कलाकार हिना खान और कुशाल टंडन ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 की एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।

हिना ने कहा, “यह एक दिचलस्प पटकथा है और मैं जानती थी कि इस तरह का किरदार शुरू से ही निभाने की मेरी ख्वाहिश रही है। इसकी पटकथा को शुरू से अंत तक इंजॉय किया और मेरे लिए किसी किरदार के साथ न्याय करने के लिए उसमें ढलना जरूरी है।”

वहीं, कुशाल ने कहा कि टेक हॉरर बेहद दिलचस्प विधा है और वह इस फिल्म के लिए जी5 के साथ काम करने का मौका पाकर शुक्रगुजार हैं। देबात्मा मंडल निर्देशित फिल्म में अदिति आर्य और ऋषभ सिन्हा भी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − two =

देश

विदेश

खेल की दुनिया

फिल्मी दुनिया

लाइफ स्टाइल

ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
काम न करने का हक
Exit mobile version