
लंदन। हॉलीवुड स्टार मार्गोट रॉबी ने कहा है कि वह चाय की शौकीन है और ऑस्ट्रेलिया से लंदन आने के बाद उन्हें इसकी लत लग गई है। रॉबी ने एक साक्षात्कार में बताया, Breakfast में मैं आमतौर पर दलिया खाती हूं और सुबह के समय में एक इम्युनिटी बूस्टर स्मूदी (Booster smoothie) भी लेती हूं।
लंच में चिकेन सलाद और रात के खाने में टुना स्टीक स्वीट पोटैटो के साथ लेती हूं, लेकिन इसके अलावा दिन भर में मैं चाय की चुस्कियां लेती रहती हूं। ब्रिटेन में मेरे रहने के बाद से मुझे तो इसकी लत सी लग गई है।
Hollywood में अपने करियर के चलते रॉबी पिछले कुछ सालों से अमेरिका में रह रही हैं और उन्होंने कहा है कि उन्हें (Burgers and Beer) बर्गर और बीयर काफी ज्यादा पसंद है। लंदन में रहने के दौरान उन्हें वहां का एक मेक्सिकन रेस्तरां भी काफी पंसद था।
इसे भी पढ़ें – फ्लाइंग बोर्ड सर्फिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से पानी में गिरी एक्ट्रेस, और फिर…