मनोरंजन

Web Series 'Maharani' को नापंसद किया बिहार के लोगों ने, Huma Qureshi को झेलनी पड़ी आलोचना!

Share
Web Series 'Maharani' को नापंसद किया बिहार के लोगों ने, Huma Qureshi को झेलनी पड़ी आलोचना!
मुंबई। बाॅलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) अपनी नई वेब सीरीज ‘महारानी’ (Maharani Web Series) में को लेकर चर्चा में आ गई है. इसमें हुमा ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देव से प्रेरित कैरेक्टर का रोल निभाया है. इस रोल में उनकी प्रशंसा कम आलोचना अधिक हो रही है. बिहार के बहुत से लोगों को लगता है कि राबड़ी देवी का यह व्हाइटवास्ड वर्जन बनावटी है. बिहार के एक प्रमुख फिल्म एग्जिबिटर का कहना है कि यह कौन सी राबड़ी देवी हैं? वह झांसी की रानी और इंदिरा गांधी को मिलाकर कब बनीं? मुझे लगता है कि सीरीज लालूजी के शुभचिंतकों और दोस्तों द्वारा स्पॉन्सर्ड है. ये भी पढ़ें:- Sushant Singh Case: सुशांत सिंह केस में उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी है NCB हुमा की इस वेब सीरीज को बिहार में अब तक ज्यादा सराहना नहीं मिली है. महारानी में उनके कैरेक्टर ने उन्हें राज्य में एक घरेलू नाम बना दिया है. बिहार के लोगों की उपेक्षा झेल रही हुमा कुरैशी कहती है, ऐसा अक्सर नहीं होता है कि आपको एक ऐसा कैरेक्टर प्ले करने को मिलता है जो आपको एक कलाकार के रूप में कई लेयर्स को एक्सप्लोर करने देता है. रानी भारती का रोल करना खुशी की बात है. वह एक ऐसे व्यक्ति के रूप में शुरू होती है, जिसे हम सभी जानते हैं और उससे संबंधित है, लेकिन जब वह आगे बढ़ती हैं तो हम में से कुछ ही लोग हैं जो ऐसा देखना पसंद करेंगे. ये भी पढ़ें:- बच्चे मेरी फिल्म नहीं देखते : जूही चावला
Published

और पढ़ें