मनोरंजन

नेपोटिज्म के चलते फिल्म इंडस्ट्री में टिकी नहीं हूँ :करीना

ByNI Entertainment Desk,
Share
नेपोटिज्म के चलते फिल्म इंडस्ट्री में टिकी नहीं हूँ :करीना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिकी हुयी है। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दे पर हर कोई अपनी-अपनी राय रख रहा है। इस बीच रणधीर कपूर की पुत्री करीना कपूर ने अपने अबतक के फिल्मी सफर के बारे में बात की और बताया कि फिल्मी घराने से संबंध रखना आपकी मुश्किलों को कितना कम कर देता है। करीना कपूर को फिल्मों में आये हुये दो दशक हो गये हैं। करीना कपूर ने कहा, “फिल्म इंडस्ट्री में मैं सिर्फ नेपोटिज्म के चलते नहीं टिक पाती। यह संभव नहीं है। मैं उन सुपरस्टार्स के बच्चों की एक लंबी लिस्ट बना सकती हूं जो ये नहीं कर पाए। कपूर खानदान से आने पर उन्हें प्राथमिकताएं मिली हैं, लेकिन इसके बावजूद खुद को साबित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की है। करीना ने कहा उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने जो कुछ भी पाया है वो सिर्फ कपूर परिवार का टैग होने की वजह है। यह अजीब लग सकता है लेकिन शायद मेरा संघर्ष वहीं है। मेरा संघर्ष आपको उतना दिलचस्प नहीं लगेगा, जितना किसी उस स्ट्रग्लर का लगेगा जो जेब में दस रुपये लेकर मुंबई आया हो। हां मैंने वो संघर्ष नहीं किया लेकिन इसके लिए दुखी नहीं हो सकती।
Published

और पढ़ें