lमुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज और मनोज वाजपेयी की जोड़ी वाली फिल्म मिसेज सीरियल किलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गयी है। फिल्म ‘मिसेज सीरियल किलर’ की कहानी हॉलीवुड की ‘साइनपोस्ट टू मर्डर’ से प्रेरित है।
फिल्म का ट्रेलर 17 अप्रैल को रिलीज हुआ था। फिल्म में मनोज वाजपेयी और जैकलीन फर्नांडीस के अलावा मोहित रैना और जैन मैरी खान भी अहम रोल में हैं। जैकलीन इस फिल्म में मनोज वाजपेयी की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।
जैकलीन ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था। इतना मुश्किल और एक्स्ट्रीम इमोशन परफॉर्म करना कठिन था। आपको किरदार को समझना होता है और उससे होकर गुजरना होता है। मेरे लिए गुस्सा, दर्द और डर जैसी चीजें करना मुश्किल थी।
जैकलीन ने कहा, “पूरी फिल्म के दौरान बहुत सारा झगड़ा और संघर्ष दिखाया गया है। उस किरदार के लिए पूरे वक्त कहीं कोई खुशी की भावना ही नहीं है। हमने लगातार 2 महीने तक शूटिंग की और इस पूरे वक्त के दौरान हम गुस्से और लड़ाई झगड़े की भावना से ही गुजरते रहे। ये समझने और पहुंचने की कोशिश में कि वो क्या चीज है जिस तक हम पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।