
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने स्वीकार किया है कि वह हाल ही में ‘कुछ बड़ी एंजाइटी से लड़ रही हैं।’ हालांकि अभिनेत्री ने कारण का खुलासा नहीं किया। साथ ही उन्होंने कबूल किया कि उन्हें नियमित रूप से योग करने से तनाव से निपटने में मदद मिली है। जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, मैं पिछले कुछ हफ्तों से कुछ बड़ी एंजाइटी से लड़ रही हूं , हालांकि योग से लगातार जुड़े रहने के कारण मुझे वर्तमान पल में रहने और उसका मूल्य समझने को लेकर सबक सिखाया है।
आभार जीवन के लिए और जीवित रहने के लिए सभी का दिन सुखद हो! अभिनेत्री ने एक वीडियो भी साझा किया जिसमें वह कुछ आसन करती हुई दिखाई दे सकती हैं। जैकलीन को योग बेहद पसंद है और सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए अपने वीडियो साझा करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने सूर्य नमस्कार, रीढ़ की हड्डी में खिंचाव और गहरी सांस लेने जैसे आसन के वीडियो साझा किए हैं।