मनोरंजन

कंगना और एकता की जोड़ी ने लॉंच किया 'लॉकअप' का ट्रेलर, बोल्डनेस, विवाद और रोमांच...

ByNI Entertainment Desk,
Share
कंगना और एकता की जोड़ी ने लॉंच किया 'लॉकअप' का ट्रेलर, बोल्डनेस, विवाद और रोमांच...
नई दिल्ली | Kangana Reality Show Trailer : कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है. इस बार वह अपने रियालिटी शो को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. कंगना के साथ टीवी शो में अपनी धाक जमाने वाली एकता कपूर अब एक बार फिर से रियालिटी शो के जरिए राज करने आ रही हैं. कंगना के नए शो को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. अब 'लॉक अप' ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. इस ट्रेलर को देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको  कुछ ऐसा देखने वाला है जो पहले कभी नहीं देखा गया. शो का ट्रेलर एकता कपूर और खुद कंगना रनौत ने लांच किया.
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor)

करना पड़ेगा मुश्किलों का सामना

Kangana Reality Show Trailer : जैसा की शो के ट्रेलर में दिखाई दे रहा है इस शो में कंटेस्टेंट बंद कराने वाले सेलिब्रिटीज को काफी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. शो की थीम के अनुसार 16 विवादित हस्तियों को 1 महीने तक लॉकअप में रखा जाएगा और उनसे वह सभी सुविधाएं छीन ली जाएंगी जो बाहर उन्हें मिलती है. बताया गया है कि उन्हें ना तो सुविधा मिलेगी बल्कि ऐसे लोगों का साथ मिलेगा जिन्हें वे देखना भी पसंद नहीं करते. यहां स्पष्ट कर दें कि इस शो में कई ऐसी चीजें होंगी जो कॉन्ट्रोवर्सी पैदा करेंगी. इसे भी पढ़ें - रेड वाइन से भागता है कोरोना… जानें अध्ययन से जुड़ी अहम जानकारी…

बोल्ड, विवादास्पद और रोमांचक होगा शो...

Kangana Reality Show Trailer : कंगना ने ट्रेलर लॉन्च के साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उनका यह रियालिटी शो काफी बोर्ड विवादास्पद और रोमांचक होने वाला है. कंगना और एकता कपूर ने मिलकर देश की राजधानी दिल्ली में इसका ट्रेलर रिलीज किया. कंगना ने मौके पर कहा कि वो एक छोटे शहर से आती है जिसका टीवी से हमेशा जुड़ाव रहा है. ऐसे में मैं हमेशा चाहती थी कि जब मैं काम करूं तो कुछ अलग और हटकर हो. नए जमाने में इसी तरह की रियालिटी शो का स्थान मिलेगा और यह लोगों के लिए एक नया एक्सपीरियंस होगा. ट्रेलर लॉन्च के पहले दोनों ने दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे में माथा भी टेका. इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा था-वो एक दिन पंजाब के सीएम बनेंगे या स्वतंत्र राष्ट्रीय (खालिस्तान) के पहले पीएम…
Published

और पढ़ें