Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘चंद्रमुखी 2’ के सेट पर लौटीं कंगना रनौत

मुंबई। एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी (Emergency)’ के पोस्ट-प्रोडक्शन में काफी बिजी हैं। फिल्म में कंगना रनौत ने एक निर्देशक के रूप में और एक अभिनेता के रूप में दो मोचरें पर काम किया है। ‘क्वीन’ की एक्ट्रेस ने ‘चंद्रमुखी 2 (Chandramukhi 2)’ के लिए शूटिंग शुरु (Start Shooting) कर दी हैं। कंगना ने बुधवार को सोशल मीडिया पर वैनिटी वैन (vanity van) से तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें उन्हें फिल्म के सीन के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने पोस्ट में लिखा, अपनी टीम के साथ अपकमिंग फिल्म चंद्रमुखी 2 के सेट पर वापसी। हम इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। 

ये भी पढ़ें- http://विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बने रविचंद्रन अश्विन

इससे पहले एक्ट्रेस ने शेयर किया था कि वह ‘चंद्रमुखी 2’ के लिए क्लाइमैक्स सॉन्ग (Climax Song) के लिए रिहर्सल (Rehearsal) कर रही थी। इसे कला मास्टरजी द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, जिसमें गोल्डन ग्लोब अवार्ड विनर एम.एम. कीरावनी द्वारा कंपोज किया गया। चंद्रमुखी का ‘वरई’ सॉन्ग एक बड़ा हिट है। फैंस कंगना से भी यही उम्मीद कर रहे हैं। ‘चंद्रमुखी 2’ रजनीकांत की लोकप्रिय फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है। जहां कंगना सीक्वल में एक नर्तकी की मुख्य भूमिका निभाएंगी, वहीं राघव लॉरेंस फिल्म में पुरुष प्रधान भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म पी. वासु द्वारा निर्देशित और लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। वर्कफ्रंट की बात करें तो, ‘चंद्रमुखी 2’ के अलावा कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। उनके पास ‘तेजस’ भी है जिसमें वह एक वायु सेना पायलट की भूमिका निभा रही हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version