nayaindia 'मिमि' बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन| नया इंडिया|

‘मिमि’ बतौर कलाकार मेरी खुद की खोज : कृति सैनन

 

मुंबई। अभिनेत्री कृति सैनन का कहना है कि आने वाली फिल्म ‘मिमि’ में एक सरोगेट मां का किरदार निभाना उनके लिए एक कलाकार के तौर पर स्वयं की खोज का एक सफर रहा है।

मुंबई में बुधवार को एक प्रचार समारोह में कृति ने कहा, “फिल्म की शूटिंग का अनुभव मेरे लिए काफी बेहतरीन रहा है। कई बार ऐसा होता है कि फिल्म के कुछ दृश्य पेपर पर अच्छे लगते हैं, लेकिन जब आप शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आप उसे सही से नहीं दिखा पाते हैं।”

वह आगे कहती हैं, “अगर हम फिल्म की शूटिंग प्रभावी ढंग से कर पाए हैं, तो इसका श्रेय पूरी टीम को जाता है, खासकर इसके निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को।” कृति ने आगे कहा, “शूटिंग का आखिरी चरण काफी संतोषजनक रहा, एक कलाकार के तौर पर यह मेरे लिए स्वयं की खोज के जैसी रही। इसने मुझे इस बात का एहसास कराया कि एक कलाकार के तौर पर मैं किस तरह से काम कर सकती हूं।” ‘मिमि’ साल 2011 में आई राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म ‘माला आई व्ह्हायचय’ की रीमेक है। फिल्म में कृति के अलावा पंकज त्रिपाठी, मनोज पाहवा, सुप्रिया पाठक और साईं ताम्हणकर जैसे कलाकार भी हैं।
यह फिल्म जुलाई में रिलीज होगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 8 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
महाराष्ट्र कांग्रेस ने राहुल गांधी की जेल की सजा का विरोध किया
महाराष्ट्र कांग्रेस ने राहुल गांधी की जेल की सजा का विरोध किया