लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री सलमा हायेक साल 2002 में फिल्म ‘फ्रीडा’ में काम करने के दौरान बंदरों के हमले में घायल हो गई थीं।
अभिनेत्री को कई जगह चोटें आई थीं। सलमा हायेक (53) ने वोग के एक नए वीडियो में इस घटना का खुलासा किया। तब अभिनेत्री पूरे करियर के दौरान अपने सर्वाधिक आइकॉनिक फैशन वाले पलों के बारे में चर्चा कर रही थी।
बंदरों के साथ एक फोटोशूट के बारे में खुलासा करते हुए सलमा ने कहा, “यह दूसरा 2002 का है, जब मैं ‘फ्रीडा’ कर रही थी और यह वोग में था और मैं अपनी जिंदगी में पहली बार वोग में शामिल होकर गौरवांवित महसूस कर रही थी।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “इस बंदर का नाम टाइजन था, इसने ‘फ्रीडा’ की शूटिंग के दौरान मुझ पर हमला किया था और मुझे काफी चोटें आई थीं।”