मनोरंजन

पीएम-सीएम फंड में नाना पाटेकर ने दिया डोनेशन

ByNI Entertainment Desk,
Share
पीएम-सीएम फंड में नाना पाटेकर ने दिया डोनेशन
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर ने कोरोना वायरस (कोविड 19) से निपटने के लिये पीएम-सीएम राहत कोष में डोनेशन देने का निर्णय लिया है। कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरी दुनिया में जंग लड़ी जा रही है। फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग कोरोना के खिलाफ जंग में डोनेशन दे रहे हैं। नाना पाटेकर भी इस मुहिम मे शामिल हो गये हैं। नाना ने एक वीडियो जारी करके योगदान की जानकारी देने के साथ लोगों को बेहद ज़रूरी सलाह भी दी है। नाना ने आर्थिक योगदान अपनी एनजीओ नाम फाउंडेशन की ओर से दिया है। वीडियो में नाना ने कहा,“मैं समझता हूं कि इस वक़्त हमें हमारी जात, हमारी पांत, हमारी धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ सहकार्य करना होगा। इतनी बड़ी विपत्ति के साथ सरकार अकेले लड़ नहीं सकती। हमें हमारी ज़िम्मेदारी उठानी होगी। पीएम और सीएम फंड के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से 50-50 लाख के दो चेक भेजे जाएंगे। आप अपनी ज़िम्मेदारी उठाएंगे, मुझे पूरा विश्वास है। सबसे अहम बात यह है कि आप घर से बाहर मत निकलिए। इस समय घर में रहना ही सबसे बड़ी देश-सेवा है। बस इतना कीजिए।”
Published

और पढ़ें