राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कौन अपना कौन पराया ?

आगामी इनसाइडरों की सूची देखिए। मिठुन चक्रवर्ती के बेटे नमाशी की पहली फिल्म ‘बैड ब्वॉय’ इसी महीने रिलीज़ होने वाली है। इसका निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है जो खुद अपनी बेटी तनीषा को ‘गांधी गोडसे, एक युद्ध’ में पेश कर चुके हैं। मगर इस मामले में सबसे दिलचस्प जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द आर्चीज’ है क्योंकि इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आने वाली हैं। इसी फिल्म में बोनी कपूर की दूसरी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती यानी श्वेता बच्चन और निखिल नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा भी पहली बार परदे पर दिखेंगे। इस फिल्म के लिए लोगों के क्रेज़ का अंदाज़ा आप अभी से लगा सकते हैं। उधर सलमान खान की भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री और सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल को लेकर अवनीश बड़जात्या फिल्म बना रहे हैं। अवनीश असल में सूरज बड़जात्या के बेटे हैं जिसका मतलब यह हुआ कि राजश्री प्रोडक्शंस में भी अगली पीढ़ी काम पर आ रही है। यह पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा की भी पहली फिल्म होगी।

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद चलाने और माफ़िया जैसे आरोप झेल रहे करण जौहर की ‘बेधड़क’ में शनाया कपूर को काम मिला है जो संजय कपूर की बेटी हैं। शशांक खेतान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के अलावा करण जौहर की ही एक और फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इसका निर्देशन अभिनेता बमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं। इसी तरह आमिर खान के बेटे जुनैद ‘महाराजा’ नाम की फिल्म से अपनी शुरूआत करने वाले हैं जिसमें निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा का होगा। कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पलक तिवारी आने वाली हैं जो श्वेता तिवारी की बेटी हैं। यानी इस साल दस-ग्यारह ऐसे लोग अपना करियर शुरू करेंगे जिन्हें हमारा मीडिया ‘स्टार किड्स’ कहता है यानी जो इनसाइडर हैं। मगर इसी साल पहली बार परदे पर आने वाले आउटसाइडरों की गिनती निश्चित ही इनसे ज़्यादा होगी। फर्क बस यह है कि उनका पता तब चलेगा जब उनकी फिल्में या वेब सीरीज रिलीज़ होंगी, क्योंकि मीडिया उन्हें पहले से प्रचारित नहीं करता।

यहां कुछ और तथ्यों पर भी ध्यान देना ज़रूरी है। जैसे दोनों कपूर खानदानों की तरह देओल परिवार के भी कई सदस्य फिल्मों में आए, मगर सब चल नहीं सके। सनी देओल का बड़ा बेटा करण देओल अपने पिता के निर्देशन की ‘पल पल दिल के पास’ में लॉन्च हुआ जो कि बुरी तरह पिटी। इसीलिए सनी ने अपने दूसरे बेटे राजवीर को राजश्री प्रोडक्शंस के हवाले किया है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो बड़े फिल्मी घरानों से आए और कामयाब नहीं हुए। कुछ समय पहले यश चोपड़ा पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘रोमांटिक्स’ में उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि कोई किसी भी पृष्ठभूमि से आए, सब लोग स्टार नहीं बन पाते, जैसे मेरा भाई उदय चोपड़ा नहीं बन सका। उन्होंने कहा कि हमारी कंपनी यशराज फिल्म्स ने अनेक लोगों को लॉन्च किया है, लेकिन इतना बड़ा प्रोडक्शन हाउस मेरे अपने भाई को स्टार नहीं बना सका। सिर्फ इसलिए कि यह हमारे हाथ में नहीं है। यह तो केवल दर्शक तय करते हैं। आदित्य चोपड़ा ने जो कहा उसे हम नियति भी कह सकते हैं, जो हमारी परछाईं की तरह हमारे साथ चलती है। कभी इधर, कभी उधर, कभी बहुत लंबी, कभी एकदम संक्षिप्त और कभी गायब। आप कोई भी हों, कहीं से भी आए हों, आप अपनी परछाईं को जबरन खींच कर लंबा नहीं कर सकते। वह तभी लंबी होगी जब सूर्य वैसा कोण प्रदान करेगा।

By सुशील कुमार सिंह

वरिष्ठ पत्रकार। जनसत्ता, हिंदी इंडिया टूडे आदि के लंबे पत्रकारिता अनुभव के बाद फिलहाल एक साप्ताहित पत्रिका का संपादन और लेखन।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें