मनोरंजन

महामारी ने मुझे जीवन का महत्व बताया: डायना पेंटी

ByNI Desk,
Share
महामारी ने मुझे जीवन का महत्व बताया: डायना पेंटी
मुंबई। अभिनेत्री डायना पेंटी का कहना है कि कोविड-19 महामारी प्रकृति का एक तरीका है, जो इंसानों को ठहरने के लिए कहती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महामारी ने उन्हें जीवन के महत्व को जानना सिखाया है। डायना ने कहा, मुझे लगता है कि यह महामारी, प्रकृति का रोकने का एक तरीका है, जो हमें बस ठहरने के लिए कह रही है। हम अपनी खुद की भलाई के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे थे। इस बार यह इतना कठिन था कि इसने मुझे हर चीज से अलग-थलग होने का मौका दिया। उन्होंने आगे कहा, सबसे महत्वपूर्ण यह कि इसने मुझे जीवन के महत्व के बारे में, जो मेरे प्यारे हैं जो मेरे आसपास की दुनिया है उसके महत्व के बारे में बताया। मैं उन चीजों के लिए आभारी हूं जो मेरे पास हैं, और मैंने किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेना सीख लिया है। वहीं लॉकडाउन के बीच डायना ने मुंबई पुलिस को मदद और समर्थन देने के लिए द खाकी प्रोजेक्ट नामक एक पहल की शुरुआत की है।
Published

और पढ़ें