मुंबई। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने मिंडी कालिंग को उनके 41वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी है और भारतीय-अमेरिकी अभिनेत्री को प्यार से ‘क्वीन’ कहा है। इंस्टाग्राम स्टोरीज पर प्रियंका ने 2018 के मेट गाला की कालिंग की तस्वीर शेयर की जिसमें उन्होंने नेवी ब्लू गल्व्स के साथ सिल्वर ड्रेस और क्राउन पहन रखा है।
तस्वीर के साथ प्रियंका ने गुरुवार सुबह लिखा, “इस क्वीन को जन्मदिन की शुभकामनाएं। इस अनिश्चित समय में जश्न मनाने जैसा महसूस करना मुश्किल है लेकिन आज तुम्हारे जन्मदिन को सेलिब्रेट करना चाहती हूं मिंडी। उम्मीद करती हूं कि यह साल शानदार है और तुम्हारे साथ सेट पर होने का और इंतजार नहीं कर सकती। प्रियंका एक वेडिंग कॉमेडी के लिए कालिंग के साथ काम करेंगी।