मनोरंजन

Raj Kundra Porn Film Case: राज कुंद्रा की कमाई का होगा हिसाब, बैंक खातों की होगी फॉरेंसिक जांच

Share
Raj Kundra Porn Film Case: राज कुंद्रा की कमाई का होगा हिसाब, बैंक खातों की होगी फॉरेंसिक जांच
नई दिल्ली | अश्लील फिल्मों (Raj Kundra Porn Film Case) बनाने के आरोप में पुलिस कस्टडी में बंद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) की कमाई का अब हर तरीके से हिसाब लिया जाएगा। मुंबई क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि राज कुंद्रा के बैंक खातों की फॉरेंसिंक जांच होगी। पुलिस के अनुसार, ब्रिटेन की केनरिन प्राइवेट लिमिटेड राज कुंद्रा की वियान इंडस्ट्रीज से जुड़े 13 बैंक खातों में पैसा भेज रही थी। इसके बाद ये रकम कुंद्रा के निजी खाते में भेजी जाती थी। ऐसे में राज कुंद्रा और उनकी कंपनियों से जुड़े खातों का फॉरेंसिक ऑडिट (Forensic Audit) किया जाएगा। मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, राज कुंद्रा इस पूरे मामले का मास्टर माइंड था। लॉकडाउन में इस बिजनेस का चलन बढ़ा था और धड़ल्ले से वीडियो बनाने शुरू किए गए थे। Raj Kundra Pornography Case ये भी पढ़ें:- Shilpa Shetty ‘डांस रिएलिटी शो’ में नहीं देंगी दिखाई, करिश्मा कपूर बनेंगी जज युवतियों को दिया जाता था वेब सीरीज में काम का लालच Raj Kundra Porn Film Case: रिपोर्ट में बताया गया है कि काम की तलाश में आई युवतियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर शूटिंग पर बुलाया जाता था और उन्हें अश्लील फिल्मों में काम के लिए मजबूर किया जाता था। अश्लील फिल्में पब्लिश करने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होता था। राज कुंद्रा ने केंद्रिन नाम की एक कंपनी बनाई और उसका रजिस्ट्रेशन यूके में करवाया ताकि साइबर लॉ से बच सकें। ये कंपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में पब्लिश करती थी। Shilpa Shetty Troll on Social ये भी पढ़ें:-Raj Kundra केस में अभिनेत्री Shilpa Shetty की भूमिका को लेकर आया पुलिस का बड़ा बयान OTT प्लेटफॉर्म पर पब्लिश होती थी अश्लील फिल्में जानकारी के अनुसार, अश्लील फिल्में पब्लिश करने का काम ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होता था। राज कुंद्रा ने केंद्रिन नाम की एक कंपनी बनाई और उसका रजिस्ट्रेशन यूके में करवाया ताकि साइबर लॉ से बच सकें। ये कंपनी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में पब्लिश करती थी।
Published

और पढ़ें