मुंबई। सुपरमॉडल गिगी हदीद का कहना है कि उन पर पूरी तरह से उनकी बेटी का खुमार छाया हुआ है। फिलहाल जेन मलिक को डेट कर रही गिगी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी खाई की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो अभी सिर्फ चार ही महीने की है।
इनमें से एक तस्वीर में उन्होंने जेन को भेजे अपने एक टेक्स्ट मैसेज को शेयर किया है, जिसमें लिखा है : “मैं हमारी बेटी को लेकर ओब्सेस्ड हूं।
दूसरी तस्वीर में गिगी अपनी बेटी को गोद में ली हुई हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मेरी 4 महीने की बेटी, सबसे प्यारी बच्ची है।
गिगी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के नाम को एक बेहद ही खास अंदाज में साझा किया। अपने इंस्टाग्राम बायो को अपडेट करते हुए उन्होंने लिखा ‘खाई की मां।’ यह पहली बार है, जब गिगी ने अपनी बच्ची के नाम को सार्वजनिक किया।