मुंबई। रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 13’ में अपने क्रियाकलापों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद अभिनेत्री रश्मि देसाई अब मशहूर टेलीविजन धारावाहिक ‘नागिन 4’ में दिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। शो में रश्मि के किरदार का पहला लुक अब जारी हो गया है।
इस वक्त इंटरनेट पर ऐसे कई सारे वीडियोज वायरल हैं, जिसमें रश्मि को इस कार्यक्रम के लिए होली के एक दृश्य को फिल्माते देखा जा सकता है। इसमें वह सफेद रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
ऐसा बताया जा रहा है कि रश्मि ने जैस्मीन भसीन की जगह ले ली है, जो शो में निया शर्मा की बहन नयनतारा का किरदार निभा रही थीं। रश्मि और जैस्मीन ‘दिल से दिल तक’ में एक-दूसरे के साथ काम कर चुकी हैं। ‘नागिन 4’ का प्रसारण कलर्स टीवी पर होता है।