मनोरंजन

Actor Rajeev Paul हुए कोरोना संक्रमित, बुखार नहीं उतरने पर हाॅस्पिटल में भर्ती

ByNI Desk,
Share
Actor Rajeev Paul हुए कोरोना संक्रमित, बुखार नहीं उतरने पर हाॅस्पिटल में भर्ती
नई दिल्ली। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण कई बॉलीवुड और टीवी सितारे संक्रमित हो चुके हैं. अब ससुराल सिमर का 2 ( Sasural Simar Ka 2 ) फेम टीवी एक्टर राजीव पॉल ( Rajeev Paul ) कोरोना संक्रमित ( COVID Positive ) पाए गए है. जिसके बाद वे खुद हाॅस्पिटल में एडमिट हो गए हैं. एक्टर राजीव ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है. यह भी पढ़ेंः- ‘शक्तिमान’ Mukesh Khanna की बड़ी बहन का निधन, अस्पताल में बेड नहीं मिलने से खो दी अपनी इकलौती बहन राजीव ने इंस्टाग्राम पर अस्पताल में एडमिट होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि, इससे पहले कि हालात मेरे हाथ से निकल जाए, उसे बेहतर हाथों में दे देना सही है. मेरा बुखार उतर नहीं रहा था. इसलिए अस्पताल में भर्ती हो गया. राजीव की इस पोस्ट के बाद कई सेलेब्स ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है. यह भी पढ़ेंः-  Gurmeet Ram Rahim Singh की तबियत बिगड़ने की सूचना, रोहतक जेल में से लाया गया अस्पताल! राजीव ने अपने दोस्तों को भी धन्यवाद देते हुए कहा है कि, राकेश पॉल, राखी कुकी और एक्टर सतीश कौशिक इन तीनों ने उन्हें अस्पताल जाने के लिए समझाया था. राजीव ने पोस्ट में आगे लिखा हैं कि, सही वक्त पर सही फैसला इसलिए मुमकनि है क्योंकि आपकी जिंदगी में सही लोग होते हैं. अपनी दुआओं में रखने के लिए आप सभी का शुक्रिया. आपसे आग्रह करता हूं कि उन सभी के लिए दुआ करें जिनकी तबीयत ठीक नहीं है... हम सब तब सुरक्षति रहेंगे...जब हममें से हर कोई सभी सही सलामत रहेगा. यह भी पढ़ेंः- Bhavya Gandhi Father Death: तारक मेहता के ‘टप्पू’… भव्य गांधी के पिता का निधन, COVID से थे संक्रमित
Tags :
Published

और पढ़ें