Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सेलेना गोमेज को मिला उनका प्यार, गायिका ने स्वीकारा रिश्ता

लॉस एंजिलिस। गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज (Selena Gomez), जिन्होंने हाल ही में बॉडी शेमिंग (Body Shaming) को लेकर नेटिजन्स (Netizens) की आलोचना की थी, ‘द चेनस्मोकर्स (The Chainsmokers)’ स्टार ड्रू टैगगार्ट (Star Drew Taggart) के साथ समय बिता रही हैं। ‘द मिरर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, जाहिर तौर पर यह जोड़ा अपने रिश्ते को दिखाने से डरता नहीं है। 30 वर्षीय गायिका को लगता है कि अब उनको अपना प्यार मिल गया है। 

पूर्व डिजनी चैनल स्टार को अपने साथी संगीतकार के साथ प्यार है क्योंकि यह जोड़ी नियमित रूप से डेट नाइट्स (Date Nights) का आनंद लेती है। ‘मिरर डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, एक सूत्र ने दावा किया है कि वे अपने रोमांस (Romance) के शुरूआती चरण में हैं। इस साल के गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस (Golden Globe Awards) के लिए रेड कार्पेट (Red Carpet) पर अपनी उपस्थिति के बाद सेलेना को उनके मोटापे के लिए जब कुछ लोगों ने ट्रोल किया तो उन्होंने उसका जवाब देते हुए स्वीकार किया कि वो थोड़ी मोटी हो गई है। (आईएएनएस)

Exit mobile version