nayaindia शाहरूख ने की सुपर बॉल समारोह में शकीरा के परफॉर्मेस की सराहना - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
मनोरंजन | बॉलीवुड| नया इंडिया|

शाहरूख ने की सुपर बॉल समारोह में शकीरा के परफॉर्मेस की सराहना

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान ने सुपर बॉल समारोह में ‘वेनऐवर’ की गायिका शकीरा के दमदार परफॉर्मेस के लिए उनकी जमकर सराहना की। शाहरूख मंगलवार को सुपर बॉल 2020 में शकीरा के जबरदस्त डांस को देखकर उनके मुरीद बन गए।

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “बहुत खूब, बहुत मेहनती और बेहद मनोरंजक। हमेशा से मेरी फेवरिट।” अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने शकीरा की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह लाल रंग के परिधान में झूमते हुए नजर आ रही हैं।

शकीरा भी शाहरुख की प्रशंसक हैं। वे पहले कह चुकी हैं कि वे किंग खान की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, “मैं हमेशा से ही शाहरुख की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं..किसी दिन उनके साथ काम करना पसंद करूंगी। बिग किस, शाहरूख।”

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 9 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी
मप्र में पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी