मनोरंजन

Sherlin Chopra ने दी Shilpa Shetty को दी सलाह, कहा- सड़क पर मजबूरों की मदद करें तब दुनिया...

Share
Sherlin Chopra ने दी Shilpa Shetty को दी सलाह, कहा- सड़क पर मजबूरों की मदद करें तब दुनिया...
मुंबई | Sherlin Shilpa Raj Kundra : राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जमानत मिल गई है. लगभग 2 महीने जेल में रहने के बाद राज कुंद्रा अंततः वापस लौट आएं हैं. हालांकि बाहर आने के बाद राज कुंद्रा ने अब तक मीडिया से कोई बात नहीं की है. राज कुंद्रा के बाहर आने के बाद भी शर्लिन चोपड़ा ने कुंद्रा परिवार पर बयानबाजी करना बंद नहीं किया है. एक बार फिर से शर्लिन ने राज कुंद्रा की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पर बयान दिया है. शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया में शिल्पा शेट्टी पर रानी लक्ष्मी बाई के बारे में बात करने पर और उनके साष्टांग दंडवत करने पर तंज कसा है.

क्या दी शिल्पा को सलाह

Sherlin Shilpa Raj Kundra : शर्लिन चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए शिल्पा शेट्टी को कहा कि रियलिटी शो के मंच पर एक कुर्सी में बैठकर लोगों ओर बच्चों को जज करना काफी आसान होता है. उन्होंने कहा कि मंच पर बैठकर किसी को दंडवत सा स्थान करने से अच्छा है कि आप सड़क पर निकल कर पीड़ित और मजबूर महिलाओं की मदद के लिए कुछ करें. शर्लिन ने कहा कि सच में मदद करना बहुत बड़ी बात होती है रियलिटी शो में बैठकर झूठे ठीक-ठाक ना दूसरी बात. इसे भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने Diwali से पहले खोला तोहफों का पिटारा, सरकारी कर्मचारियों-डॉक्टरों और टीचरों को दी बड़ी सौगात

लगातार करती रही हैं शिल्पा पर हमला

Sherlin Shilpa Raj Kundra : शर्लिन चोपड़ा पोर्नोग्राफी केस में शुरू से ही राज कुंद्रा के साथ ही शिल्पा शेट्टी को पर भी आरोप लगाती रही हैं. शुरू से ही शर्लिन ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि किसी पत्नी को यह पता नहीं हो सकता कि उनके पति पैसे कहां से लाते हैं. शर्लिन ने अपने पहले के एक इंटरव्यू में बताया भी था कि राज कुंद्रा ने उन्हें शिल्पा शेट्टी का नाम लेकर ही कन्वेंस किया था. शर्लिन ने इंटरव्यू में कहा कि मैं पढ़ी-लिखी मॉडल हूं और देश के लिए कुछ करना चाहती हूं. लेकिन राज कुंद्रा जैसे लोग महिलाओं को पांव की जूती बनाकर उसे गलत काम करवा खुद पैसे कमाना चाहते हैं. मैं यह नहीं होने दे सकती इसलिए मैंने आवाज उठाई. इसे भी पढ़ें-भारत में रोजाना मिल रहे 30 हजार के करीब नए केस, 24 घंटे में गई 290 मरीजों की जान, महाराष्ट्र में खुलने जा रहे स्कूल-कॉलेज
Published

और पढ़ें